पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हेड कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल कई दिग्गजों ने कहा था कि पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है जो अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ नहीं खेल रही थी और इसीलिए इस जीत को ज्यादा महत्व ना दिया जाए। इस पर मिस्बाह उल हक ने कहा कि अगर विरोधी टीमें कमजोर हैं तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
मिस्बाह उल हक ने कहा "साउथ अफ्रीका के पास उनके अहम खिलाड़ी नहीं थे लेकिन वो अपने घर में खेल रहे थे। इसके अलावा उनकी जगह पर जिन प्लेयर्स को लाया गया था वो अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम थे। ये काफी दुर्भाग्य की बात है कि हम उनकी बेस्ट टीम का सामना नहीं कर सके लेकिन अपनी परिस्थितियों में वो काफी मजबूत टीम हैं। आप केवल अपने परफॉर्मेंस को देख सकते हैं। अगर विरोधी टीमें कमजोर हैं तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।"
ये भी पढ़ें: "शाहीन अफरीदी जितनी गेंदबाजी करते हैं इमरान खान और वसीम अकरम अकेले उनसे ज्यादा बॉलिंग नेट्स में करते थे"
मिस्बाह उल हक के मुताबिक उनका ध्यान सिर्फ प्रोसेज पर रहता है
मिस्बाह उल हक ने आगे कहा, 'हम सिर्फ काम और कड़ी मेहनत कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि नतीजे हमारे हाथ में नहीं हैं। हेड कोच होने के नाते, मैं अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचता और न ही अब ऐसा सोचना शुरू करूंगा। कोविड-19 के कारण जो स्थिति बनी है, उसमें हम ज्यादा खिलाड़ियों को लेकर जा पा रहे हैं और उपलब्ध प्रतिभा पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मगर आगामी इंग्लैंड दौरे पर हम उन्हीं खिलाड़ियों को चुनेंगे, जिनके पास इस साल टी20 विश्व कप में खेलने का मौका है।'
ये भी पढ़ें: "जब मैंने राहुल द्रविड़ की आलोचना की थी तब उन्होंने मुझसे कहा कि जितना हो सके मेरी आलोचना करो"