"मुझे पूरा भरोसा नहीं कि बुमराह कप्‍तानी कर सकता है", भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच का बयान

पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान के बारे में अपनी खुली राय दी
पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान के बारे में अपनी खुली राय दी

विराट कोहली (Virat Kohli) के इस्‍तीफा देने के बाद भारतीय टीम (India Cricket team) के अगले टेस्‍ट कप्‍तान को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस रेस में सबसे आगे पाया जा रहा है जबकि केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी दौड़ में शामिल है। महान सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने पंत के नाम का समर्थन किया है।

केएल राहुल का बतौर कप्‍तान प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्‍हें तीनों वनडे व जोहानसबर्ग टेस्‍ट में शिकस्‍त सहनी पड़ी। ऋषभ पंत के बारे में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम लंबे समय तक कप्‍तानी पर निवेश के रूप में विकेटकीपर बल्‍लेबाज पर दांव लगा सकती है।

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि टीम को ऐसे कप्‍तान की जरूरत है जो चीजों को बेफिक्र अंदाज में देख सके। एक तर्क देने वाला व्‍यक्ति, जो रोहित शर्मा जैसा हो सकता है।

भरत अरुण ने न्‍यूज 9 से बातचीत में कहा, 'कप्‍तान ऐसा होना चाहिए जो तर्क दे सके कि इस टीम को बेहतर बनाने के लिए क्‍या किया जा सकता है। मेरे ख्‍याल से रोहित शर्मा वहां है। वो बहुत अच्‍छा कप्‍तान है, जिसने जब भी कप्‍तानी की तो खुद को साबित किया। वह खिलाड़‍ियों से सर्वश्रेष्‍ठ निकालना जानता है और चूंकि विराट कोहली ने कप्‍तानी छोड़ दी है, तो रोहित अपने अनुभव के आधार पर सर्वश्रेष्‍ठ में से एक है।'

रोहित शर्मा 34 साल के हैं और उनकी फिटनेस पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं, तो कई पंडित कह चुके हैं कि पंत में निवेश करना चाहिए, जो काफी युवा हैं और लंबे समय के कप्‍तान बन सकते हैं। इस बीच जसप्रीत बुमराह के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। तो क्‍या बुमराह को टेस्‍ट कप्‍तान बनाया जा सकता है? अरुण का मानना है नहीं।

बुमराह सही विकल्‍प नहीं: भरत अरुण

भरत अरुण ने कहा, 'मैं बल्‍लेबाज को कप्‍तान बनाना सही समझता हूं क्‍योंकि वो ज्‍यादा आराम किए बिना तीनों प्रारूपों में खेल सकता है। जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कप्‍तानी करने का दिमाग तो है, लेकिन बुमराह को कप्‍तानी देने के बाद यह विचार करना होगा कि वो तीनों प्रारूपों में पूरे समय उपलब्‍ध रहेंगे? यह बड़ा सवाल है।'

अरुण ने आगे कहा, 'बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनकी ख्‍याल रखना जरूरी है। उन्‍हें मैच और सीरीज के बीच पर्याप्‍त ब्रेक देना जरूरी है ताकि वह तरोताजा रह सके। इस बात का ध्‍यान रखते हुए मुझे नहीं लगता कि वो कप्‍तान बन सकता है।'

Quick Links