वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के 2 अहम खिलाड़ी नुवान प्रदीप और धनंजय डी सिल्वा चोट के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसका ऐलान किया।
नुवान प्रदीप को तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान हैम्सट्रिंग इंजरी हो गई थी। वो आखिरी वनडे के दौरान मैच के बीच से ही मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने उस वक्त सिर्फ 4.3 ओवर गेंदबाजी की थी और वो दोबारा मैदान में नहीं आए थे। वो अब 6 हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
दूसरी तरफ अगर धनंजय डी सिल्वा की बात करें तो इसी मैच के दौरान उनको भी चोट लग गई थी। हालांकि उन्होंने अर्धशतक जरुर लगाया था लेकिन उनकी कलाई में चोट लग गई थी। नुवान प्रदीप की जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है लेकिन धनंजय डी सिल्वा के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा का हुआ जिक्र
आपको बता दें कि श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम ने हर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को शिकस्त दी। खासकर बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और टीम ने हर मैच में बड़ा स्कोर बनाया। वनडे सीरीज में थिसारा परेरा की लंबे समय बाद वापसी हुई थी और उनके अनुभव का फायदा भी टीम को काफी मिला।
दोनों टीमों के बीच अब 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 4 मार्च को है। वहीं दूसरा मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही मैच पल्लेकेले में आयोजित किए जाएंगे। वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज जीतकर जरुर वनडे का हिसाब चुकता करना चाहेगी।