India vs Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही टीमें इस सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं। श्रीलंका ने चरित असलंका की कप्तानी में एक बेहतरीन टीम का चयन किया है। हालांकि सीरीज के आगाज से पहले ही श्रीलंकाई टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के तेज गेंदबाज नुवान थुसारा इंजरी का शिकार हो गए हैं। दुष्मंथा चमीरा बीमारी की वजह से पहले ही बाहर हो गए थे और अब नुवान थुसारा भी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं।
नुवान थुसारा को श्रीलंका की टी20 टीम में शामिल किया गया था लेकिन पल्लेकेले में ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई। फील्डिंग प्रैक्टिस करते हुए उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया और इसी वजह से अब उनका इस सीरीज में खेलना काफी ज्यादा मुश्किल है। टीम के मेडिकल स्टाफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि थुसारा की इंजरी ज्यादा गहरी है। वो श्रीलंका की गेंदबाजी लाइन अप का अहम हिस्सा थे और अब उनके बाहर होने से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया जा सकता है।
दुश्मंथा चमीरा भी भारत के खिलाफ सीरीज से हो चुके हैं बाहर
इससे पहले दुश्मंथा चमीरा भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। चमीरा का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है और कई अहम टूर्नामेंट उन्हें इस वजह से खेलने से चूकने पड़े हैं। चमीरा ने श्रीलंका के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था और अभी तक अपने करियर में 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले चुके हैं। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 32, 56 और 52 विकेट दर्ज हैं।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ श्रीलंका को 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत करनी है, जिसके अगले दो मुकाबले 28 और 30 को खेले जाएंगे। ये सभी मैच पल्लेकेले में होंगे। वहीं, इसके बाद 2 अगस्त को वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा। इन मैचों का आयोजन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा।