ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल 

डग ब्रेसवेल की हाल ही में मुख्य टीम में वापसी हुई थी
डग ब्रेसवेल की हाल ही में मुख्य टीम में वापसी हुई थी

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों (NZ-A vs AUS-A) के लिए न्यूजीलैंड ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। स्क्वाड में छह ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, और पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास न्यूजीलैंड ए टीम के लिए डेब्यू का मौका होगा।

Ad

भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ए टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले टॉम ब्रूस एक बार फिर कप्तानी का भार संभालेंगे। स्क्वाड में बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में शामिल डग ब्रेसवेल और स्कॉट कुगेलीन को भी शामिल किया गया है। हालाँकि कुगेलीन केवल दूसरे मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ए टीम से जैकब डफी की रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़ेंगे। डफी की शादी हो रही है, इसी वजह से वह दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

भारत दौरे पर बाहर रहने वाले ऑलराउंडर कोल मैककोंची की टीम में वापसी हुई है जबकि ओपनिंग बल्लेबाज हेनरी कूपर और विकेटकीपर कैम फ्लेचर को भी टीम में जगह मिली है। स्क्वाड में नए खिलाड़ी के रूप में डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (ओटागो), आदित्य अशोक (ऑकलैंड), विल ओ'रूर्के (कैंटरबरी), मिच हे (कैंटरबरी) और ब्रेट रैंडल (सेंट्रल स्टैग्स) शामिल हैं।

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गर्विन लार्सन ने कहा,

यह ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ एक बड़ी चुनौती होगी, और हम गुणवत्ता वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ वास्तव में कुछ कठिन मैचों के लिए तत्पर हैं। यह अच्छी तरह से संतुलित टीम है और मुझे यकीन है कि वे अनुभव का आनंद लेंगे। हम निश्चित रूप से यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि दो मैचों में कौन उभरकर सामने आता है।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम एक अप्रैल को होने वाले पहले मैच से पहले 29 मार्च को न्यूजीलैंड पहुंचेगी। दोनों मैच लिंकन के बर्ट सटक्लिफ ओवल में होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया ए टीम द्वारा न्यूजीलैंड का पहला दौरा होगा।

न्यूजीलैंड ए का स्क्वाड इस प्रकार है :

टॉम ब्रूस (कप्तान), आदित्य अशोक, डग ब्रेसवेल, हेनरी कूपर, जैकब डफी (केवल पहले गेम के लिए), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, कैम फ्लेचर, मिच हे, स्कॉट कुगेलीन (केवल दूसरे गेम के लिए), कोल मैककोंची, रॉबी ओ'डोनेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ब्रेट रैंडल, सीन सोलिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications