बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान की आई प्रतिक्रिया, गेंदबाजों और बल्लेबाजों को लेकर कही अहम बात 

टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने पहली बार बांग्लादेश में टेस्ट गंवाया
टिम साउदी की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने पहली बार बांग्लादेश में टेस्ट गंवाया

सिलहट में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) को 150 रनों से हरा दिया। इस तरह न्यूजीलैंड को पहली बार बांग्लादेशी सरजमीं पर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। कीवी टेस्ट कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने अपनी टीम की हार के बाद कुछ अहम बातों का जिक्र किया, साथ ही बांग्लादेश को जीत का श्रेय भी दिया।

Ad

मुकाबले में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाये थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाये और 7 रनों की बढ़त हासिल की थी। अपनी दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 338 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 332 का लक्ष्य दिया था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 181 रनों पर ही सिमट गई।

टिम साउदी ने मैच के बाद बांग्लादेश टीम की तारीफ की, साथ ही अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों कमियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

बांग्लादेश को श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छा खेला और इन परिस्थितियों के लिहाज से एक अच्छी टीम है। हमारे गेंदबाजी समूह को लंबे समय तक दबाव बनाने की जरूरत है, बल्लेबाजों को अधिक साझेदारियां निभाने की जरूरत है, लंबे समय तक बेहतर रहने की जरूरत है। यह काफी अच्छा विकेट था और स्पिन की उम्मीद थी।

न्यूजीलैंड को अपना अगला मैच 6 दिसंबर से ढाका में खेलना है और कप्तान ने कहा कि उनके पास चीजों में काम करने के लिए कुछ दिन हैं। उन्होंने कहा,

ढाका के लिए कुछ चीजों पर काम करने के लिए हमारे पास कुछ दिन हैं, जो एक अलग सरफेस होगा। हर कोई अपने खेल में सुधार करने की कोशिश कर रहा है और यही हम अपने खिलाड़ियों से पूछते हैं। खिलाड़ियों को हर तरह से योगदान देने की जरूरत है, अच्छा है कि काइल और ईश ने ऐसा किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications