पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) को खेलने की अनुमति नहीं मिली। आईसीसी ने उन्हें इस मैच में हिस्सा लेने के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया और इसकी वजह से कीवी टीम इस वक्त काफी नाराज है। टीम के कोच गैरी स्टीड ने आईसीसी पर इसके लिए निशाना साधा है।
गैरी स्टीड ने कहा कि एडम मिल्ने को खिलाने के लिए न्यूजीलैंड मैनेजमेंट ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी क्योंकि वो लोकी फर्ग्युसन के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के शुरू होने से 90 मिनट पहले उन्हें बताया गया कि आईसीसी ने मिल्ने को खेलने की मंजूरी नहीं दी है।
आईसीसी ने एडम मिल्ने को खिलाने की इजाजत नहीं दी - गैरी स्टीड
गैरी स्टीड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा,
आईसीसी के साथ हमने पूरी कोशिश की ताकि मिल्ने को खिलाया जा सके लेकिन हमें इसकी इजाजत नहीं दी गई। ये हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा क्योंकि एडम मिलने पूरी तरह से तैयार थे। हमें बताया गया कि आईसीसी मैच के दिन क्लीयरेंस नहीं देती है। इसलिए हम इस मुद्दे को उठाएंगे और स्पष्टीकरण की मांग करेंगे।
गैरी स्टीड ने कहा कि वो इश सोढ़ी को नहीं खिलाने वाले थे लेकिन आईसीसी की वजह से अचानक प्लान में बदलाव करना पड़ा और उन्हें खिलाया गया।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। फर्ग्युसन की जगह टीम में एडम मिल्ने को शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मौका नहीं मिला और अब वो भारत के खिलाफ खेल सकते हैं। न्यूजीलैंड और भारत के बीच 31 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा।