भारतीय टीम ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि इस मैच के दौरान एक अजीब वाकया हुआ जो शायद आपने इससे पहले कभी सुना नहीं होगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर में 44/1 था तभी एक अनोखे वजह से मैच को रोकना पड़ा। दरअसल नेपियर में सूर्यास्त का समय होने के कारण तेज़ धूप सीधे बल्लेबाजों की आँखों में पड़ रही थी और इस वजह बल्लेबाजों को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा था। अंपायरों ने बल्लेबाजों की समस्या को देखते हुए मैच रोकने का फैसला किया और जब खेल फिर शुरू हुआ तो भारत को जीत के लिए 49 ओवरों में 156 रन बनाने का नया लक्ष्य मिला।
गौरतलब है पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 35वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के जल्दी आउट होने की वजह से भारतीय टीम लंच से पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और 9 ओवर तक 41 रन बना लिए थे। हालांकि लंच के बाद टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वो 11 रन बनाकर डग ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। धवन ने कोहली के आउट होने के बाद अम्बाती रायडू (13*) के साथ मिलकर टीम को 34.5 ओवर में आठ विकेट से एक आसान जीत दिला दी।
मोहम्मद शमी (3/19) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मार्च 2009 के बाद न्यूजीलैंड में यह भारत की पहली वनडे जीत है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा।
Get Cricket News In Hindi Here.