NZ vs AUS Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips और प्लेइंग XI अपडेट आज के मैच के लिए दूसरा टी20: 25 फरवरी 2021

NZ vs AUS, दूसरा टी20
NZ vs AUS, दूसरा टी20

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 फरवरी को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा। इस समय न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

मेजबान टीम ने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में हराया। न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे ने शानदार पारी खेलते हुए 99 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंद के साथ टिम साउदी, ईष सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब उनकी नजर इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज करने पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रणा है, लेकिन पहले मैच में वो न्यूजीलैंड को टक्कर देने में नाकाम रहे थे। आरोन फिंच की कप्तानी में टीम दूसरे टी20 में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी और टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद कप्तान से ही होने वाली है। सीरीज को दिलचस्प बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच काफी जरूरी रहने वाला है।

NZ और AUS की टीमें

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन, हामिश बैनेट, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम सिफर्ट, ईष सोढ़ी और टिम साउदी।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच, एश्टन टर्नर, जेसन बेहरनडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, झाई रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संघा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एंड्रू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा।

NZ और AUS की दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड

मार्टिन गप्टिल, टिम सिफर्ट, केन विलियमसन, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और ईष सोढ़ी।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, जोश फिलिप, ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाई रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन।

मैच डिटेल

मैच - न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20

तारीख - 25 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार सुबह 6:30 बजे

स्थान - यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन

पिच रिपोर्ट

डुनेडिन में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां बल्ले पर गेंद काफी अच्छे से आ सकती है और ग्राउंड का डाइमेंशन भी गेंदबाजों के खिलाफ ही रहने वाला है। हालांकि अतिरिक्त उछाल का फायदा तेज गेंदबाज उठाते हुए बल्लेबाजों को परेशानी में डालना चाहेंगे। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

NZ vs AUS दूसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: टिम सिफर्ट , मिचेल मार्श, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, आरोन फिंच, मिचेल सैंटनर, ग्लेन मैक्सवेल, ईष सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, झाई रिचर्डसन और एडम जैम्पा।

कप्तान - टिम सिफर्ट, उपकप्तान - ग्लेन मैक्सवेल

Fantasy Suggestion #2: टिम सिफर्ट , मार्टिन गप्टिल, मार्कस स्टोइनिस, केन विलियमसन, आरोन फिंच, मिचेल सैंटनर, ग्लेन मैक्सवेल, ईष सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, केन रिचर्डसन और एडम जैम्पा।

कप्तान - आरोन फिंच, उपकप्तान - केन विलियमसन

Quick Links

Edited by Narender