NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर ने गेंदबाजी में अपनी सबसे बड़ी ताकत का किया खुलासा, वेलिंग्टन टेस्ट में निभा रहे हैं अहम भूमिका

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 3

न्यूजीलैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ vs AUS) का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेलने में व्यस्त है, जिसमें उसने अपनी पकड़ बना रखी है। ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय नाथन लायन (Nathan Lyon) को भी जाता है, जिन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया। इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने तीसरे दिन के खेल के बाद, गेंदबाजी में अपनी सबसे बड़ी ताकत पिच से मिलने वाले उछाल को बताया।

नाथन लायन की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में होती है और कुछ समय पहले ही वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बने हैं। वेलिंग्टन में खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए, जिसकी बदौलत उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ा और सातवां स्थान हासिल किया।

तीसरे दिन अपनी दूसरी गेंद पर लियोन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम को शॉर्ट और वाइड डिलीवरी पर आउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने के बाद लियोन ने विपक्षी बल्लेबाजों से निपटने की अपनी योजना के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

मेरी सबसे बड़ी ताकत और यह कोई रहस्य नहीं है कि दुनिया भर में मुझे मिलने वाला उछाल है। इसलिए मैं कोशिश करना जारी रखूंगा और गेंद पर कुछ ओवर स्पिन डालूंगा और कोशिश करूंगा और उछाल प्राप्त करूंगा और बल्ले के स्टिकर को हिट करने की कोशिश करूंगा और क्रीज पर लोगों के डिफेंस को चुनौती दूंगा। मुझे इस बात की पूरी समझ है कि उनकी योजना क्या होने वाली है। इसलिए आज रात मेरे लिए कुछ लक्ष्यों को रीसेट करने और कुछ योजनाओं को रीसेट करने का एक अच्छा अवसर है और हम वहां से आगे बढ़ेंगे।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 164 पर सिमट गई, जिसमे नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 41 रनों का योगदान दिया। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 369 का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 111/3 का स्कोर बना लिया था। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में लायन दो विकेट ले चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन अपने इस गेंदबाज से कुछ और विकेटों की मांग होंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now