इस समय इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच माउंट मौन्गानुई में खेला जा रहा है। मैच के दौरान कई गजब के नजारे अक्सर फैंस को देखने को मिलते हैं जिससे सभी का मनोरंजन होता है। ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी की दूसरी पारी में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगेलीन और टॉम ब्लंडेल की खराब फील्डिंग के चलते स्टुअर्ट ब्रॉड आउट होने से बच गए।
दरअसल, दूसरी पारी में जब स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी करने उतरे। तब न्यूजीलैंड की ओर से 14वां ओवर स्कॉट कुगेलीन करने आए। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रॉड ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और जोरदार हिट लगाई। हालाँकि, गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई और हवा में काफी ऊपर उठ गई। इसके बाद, विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल और कुगेलीन कैच पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दोनों तय नहीं कर पाए कि कैच कौन लेगा। जैसे ही गेंद नीचे गिरी, कुगेलीन ने कैच लेने की एक और कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। कीवी टीम के इस फील्डिंग प्रदर्शन को देखकर फैंस को पाकिस्तान टीम की याद आ गई।
ऐसी ही वाकया 2008 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में देखने को मिला था जिसमें शोएब मलिक और सईद अजमल कैच पकड़ने के लिए एक-दूसरे का इंतजार करते रह गए थे।
स्कॉट कुगेलीन और टॉम ब्लंडेल के बीच पहली पारी में हुई थी 53 रनों की अहम साझेदारी
भले ही मैच के दूसरे दिन गलतफहमी की वजह से स्कॉट कुगेलीन और टॉम ब्लंडेल ने ब्रॉड का कैच छोड़ दिया हो लेकिन कीवी टीम की पहली पारी में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की अहम साझेदारी हुई थी। एक तरफ जहाँ ब्लंडेल तेजी से रन बना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुगेलीन ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए उनका साथ दिया और 20 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे और उन्होंने 98 रनों की बढ़त हासिल की हो गई थी।