इस समय इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड (NZ vs ENG) के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच माउंट मौन्गानुई में खेला जा रहा है। मैच के दौरान कई गजब के नजारे अक्सर फैंस को देखने को मिलते हैं जिससे सभी का मनोरंजन होता है। ऐसा ही एक वाकया इंग्लैंड की बल्लेबाजी की दूसरी पारी में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगेलीन और टॉम ब्लंडेल की खराब फील्डिंग के चलते स्टुअर्ट ब्रॉड आउट होने से बच गए।दरअसल, दूसरी पारी में जब स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी करने उतरे। तब न्यूजीलैंड की ओर से 14वां ओवर स्कॉट कुगेलीन करने आए। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रॉड ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और जोरदार हिट लगाई। हालाँकि, गेंद सही तरीके से बल्ले पर नहीं आई और हवा में काफी ऊपर उठ गई। इसके बाद, विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल और कुगेलीन कैच पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दोनों तय नहीं कर पाए कि कैच कौन लेगा। जैसे ही गेंद नीचे गिरी, कुगेलीन ने कैच लेने की एक और कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। कीवी टीम के इस फील्डिंग प्रदर्शन को देखकर फैंस को पाकिस्तान टीम की याद आ गई।Cricket on BT Sport@btsportcricketVillage. Village. Village.For you see this is the psychological effect the Night Hawk has on you. A battle you simply won't win...#NZvENG2439190Village. Village. Village.For you see this is the psychological effect the Night Hawk has on you. A battle you simply won't win...#NZvENG https://t.co/dfF5mg2A6Eऐसी ही वाकया 2008 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में देखने को मिला था जिसमें शोएब मलिक और सईद अजमल कैच पकड़ने के लिए एक-दूसरे का इंतजार करते रह गए थे।Ugmaram 🇮🇳@Ugma_ram_@TheBarmyArmy We have seen this before3@TheBarmyArmy We have seen this before https://t.co/McJnA0RkAqस्कॉट कुगेलीन और टॉम ब्लंडेल के बीच पहली पारी में हुई थी 53 रनों की अहम साझेदारीभले ही मैच के दूसरे दिन गलतफहमी की वजह से स्कॉट कुगेलीन और टॉम ब्लंडेल ने ब्रॉड का कैच छोड़ दिया हो लेकिन कीवी टीम की पहली पारी में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की अहम साझेदारी हुई थी। एक तरफ जहाँ ब्लंडेल तेजी से रन बना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुगेलीन ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए उनका साथ दिया और 20 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे और उन्होंने 98 रनों की बढ़त हासिल की हो गई थी।