रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट पर लगाएंगे ध्‍यान, टी20 में ये खिलाड़ी होगा भारत का प्रमुख ऑफ स्पिनर: रिपोर्ट

2nd Test: South Africa v India - Day 3
रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके

भारतीय टीम (India Cricket team) का टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में सफर समाप्‍त हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसके बाद से टीम की सोच, चयन और खिलाड़‍ियों के बारे में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

माना जा रहा है कि 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए दोबारा टीम बनाई जाएगी। इसके मद्देनजर खबरें हैं कि वॉशिंगटन सुंदर भारतीय टी20 टीम के ऑफ स्पिनर के रूप में पहली पसंद होंगे जबकि अनुभवी रविचंद्रन अश्विन अपना पूरा ध्‍यान टेस्‍ट क्रिकेट पर लगाएंगे।

चयनकर्ता कथित तौर पर युवाओं को सबसे छोटे प्रारूप में परिपक्‍व बनाना चाहते हैं, जिसके लिए इस तरह के अहम फैसले लिए जा रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में रविचंद्रन अश्विन को आश्‍चर्यजनक रूप से मौका मिला था। मगर अश्विन के लिए टूर्नामेंट ज्‍यादा फलदायी नहीं रहा। भारत ने अश्विन-अक्षर की जोड़ी के चलते युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया।

चयन समिति के एक सदस्‍य ने इंसाइडस्‍पोर्ट से बातचीत में कहा कि टीम प्रबंधन आगामी टी20 इंटरनेशनल मैचों में अश्विन पर वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह देगा। उन्‍होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि वॉशिंगटन सुंदर काफी क्षमतावान खिलाड़ी हैं। 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में वो हमारी पहली पसंद थे। मगर चोटों के कारण उनकी प्रगति नहीं हो सकी।'

चयन समिति के सदस्‍य ने आगे कहा, 'सुंदर अब चोटों से मुक्‍त हो चुका है और अहम भूमिका निभा सकता है। अश्विन को अगले साल विश्‍व कप में बड़ी भूमिका निभानी है और टेस्‍ट व वनडे के लिए उसे अपने चरम पर होना जरूरी है। इसलिए वॉशिंगटन सुंदर अब फिट हैं और निश्चित ही ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।'

सुंदर का करियर चोटों की मार से ग्रसित रहा है। पिछले साल उंगली में चोट के कारण वो इंग्‍लैंड दौरे से बाहर हो गए थे। 2022 में स्प्लिट वेबिंग के कारण वो आईपीएल के पांच मैचों से बाहर रहे थे। इसके बाद जिंबाब्‍वे दौरे पर उनका नाम आया, लेकिन काउंटी क्रिकेट में कंधे में चोट लगने के कारण वो फिर बाहर हो गए।

वॉशिंगटन सुंदर को न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम में चुना गया है। चयन समिति अधिकारी ने कहा, 'वॉशिंगटन के प्रदर्शन पर कई लोगों की निगाहें होंगी। सफल होने के लिए उसके पास चीजें हैं। उसे अपने शरीर को बेहतर रखना होगा। न्‍यूजीलैंड दौरे से हम वापसी करेंगे और उसने अच्‍छा प्रदर्शन किया तो वो हमेशा दावेदारों में बना रहेगा।'

Quick Links