"ऋषभ पंत को बाहर करने का समय आ गया है"- एक और फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर फैंस की तीखी प्रतिक्रियाएं 

New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20 Match

भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्रतिभा का धनी माना जाता है और पूर्व खिलाड़ी उन्हें एक्स-फैक्टर भी कहते हैं। युवा खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे में कुछ हद तक यह बात साबित भी की है लेकिन छोटे प्रारूप में उनके पास बहुत ही साधारण रिकॉर्ड है। लगातार मौके मिलने के बावजूद ऋषभ पंत फ्लॉप हो रहे हैं और उनका खराब प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी देखने को मिला। बतौर ओपनर पंत महज 11 रन बना पाए और पवेलियन चलते बने। इससे पहले सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी उनके बल्ले से महज 6 रन ही निकले थे। कहा जा रहा था कि बतौर ओपनर खिलाने पर पंत अच्छा करेंगे लेकिन आखिरी दो मैचों में, उनका बल्ला खामोश ही रहा है।

ऋषभ पंत के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए अब फैंस का भी सब्र खो रहा है और उन्होंने इस खिलाड़ी को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

(टी20 सेट अप से एक्स-फैक्टर ऋषभ पंत को ड्राप करने का समय आ गया है)

(ऋषभ पंत को T20I से ड्रॉप कर देना चाहिए, उन्हें केवल टेस्ट के लिए रखो)

(संजू सैमसन के फैंस ऋषभ पंत को देखते हुए)

(ऋषभ पंत को T20 की योजनाओं से बाहर करो और संजू सैमसन को लाओ)

(इस तरह बीसीसीआई ऋषभ पंत को हमें दिखा रही है)

Quick Links