न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team) के लिए पहले टी20 मैच में बारिश विलेन बन गई। बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया। काफी इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इसके बाद अब टी20 सीरीज में दो मुकाबले और बचे हैं।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि लड़के खेलने के लिए काफी उत्साहित थे। न्यूजीलैंड एक महान देश है, खेलने के लिए शानदार जगह है। मैच नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बहुत से लोग काफी पहले आ गए थे, हम उत्साहित थे लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे हमें पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में स्वीकार करना चाहिए। मैं जानता हूं कि बाकी लड़के वही करेंगे जो प्रबंधन और कप्तान कहेंगे, वे सभी पेशेवर हैं। ये लोग उम्र से तो छोटे हैं, अनुभव से नहीं हैं।
पांड्या ने आगे कहा कि इन खिलाड़ियों ने काफी आईपीएल खेला है और अच्छी मात्रा में अंतरराष्ट्रीय मैच भी जीते हैं। मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं। अगर स्थिति की मांग है, तो मैं तथा अधिक अनुभवी खिलाड़ी अलग-अलग भूमिका निभाएंगे, लेकिन यह दौरा नए लोगों के लिए अधिक स्पष्टता, अवसर और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका पाने के लिए है। विश्व कप हो चुका है, मैंने इसे पीछे छोड़ दिया है। निराशा तो होगी, लेकिन हम पीछे जाकर चीजों को नहीं बदल सकते। अब हम इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के बाद कुछ खिलाड़ी वहां से न्यूजीलैंड गए थे। कुछ नाम ऐसे भी थे जो भारत से ट्रेवल करके वहां गए थे। टी20 सीरीज में अभी दो मैच और बचे हुए हैं। देखना होगा कि भारतीय टीम नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में किस तरह का खेल दिखाती है। कीवी टीम को उनके मैदानों पर हराना कभी आसान नहीं होता है।