न्यूजीलैंड में भी संजू सैमसन की दिखी लोकप्रियता, मैदान पर फैंस ने खास तरह से अपना प्यार दिखाया 

Neeraj
संजू सैमसन के फैंस उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे
संजू सैमसन के फैंस उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे

भारत टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में न्यूजीलैंड (NZ vs IND) में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर को वेलिंग्टन में होनी थी लेकिन बारिश के चलते पहला मैच रद्द करना पड़ा था। माउंट मौंगानुई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को 65 रनों से हराया। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अव्वल रही।

वहीं दूसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर भरोसा जताया और उन्हें मौका दिया गया, जिससे संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस को एक बार फिर निराशा हुई। खासकर के उन फैंस को जो उन्हें खेलते हुए देखने के लिए माउंट मौंगानुई के मैदान पर पहुंचे थे।

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें संजू सैमसन के चाहने वाले हाथों में उनके नाम के अल्फाबेट वाले गुब्बारे लेकर साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। जबकि नीचे वाली तस्वीर में दाएं हाथ का यह खिलाड़ी थम्स अप करके फैंस को इसके लिए शुक्रिया कहता नजर आ रहा है।

राजस्थान ने इन तस्वीरों को ऊपर से नीचे के क्रम में जोड़कर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

यह आदमी दुनियाभर में है।

पंत ने किया एक बार फिर निराश

ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट द्वारा मिले मौके का एक बार फिर से लाभ उठा पाने में नाकाम रहे। दूसरे टी20 में पंत को इशान किशन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 13 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 6 रन बना पाया। पंत पिछली कई पारियों में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें बार-बार मौके मिल रहे हैं। अब देखने वाले बात यह होगी कि क्या 22 नवंबर को होने वाले तीसरे टी20 में पंत की जगह सैमसन टीम में चुने जाते हैं या नहीं।

Quick Links