न्यूजीलैंड को उनके घर में ही टी-20 श्रृंखला में 5-0 से हराने के बाद भारतीय टीम को 5 फरवरी को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रेयस अय्यर के शतक और केएल राहुल के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 348 रन का विशाल लक्ष्य देने के बावजूद भी भारतीय टीम मुकाबला बचाने में सफल नहीं रही। रॉस टेलर की शतकीय और टॉम लैथम की अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में शिकस्त देकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम की हार के 3 प्रमुख कारण
श्रृंखला में जीवित रहने के लिए भारत को दूसरा वनडे मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा और ऐसे में भारत पहले वनडे में अपनी की हुई गलतियों को सुधारना चाहेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं दो ऐसे बदलाव के बारे में जो भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में करना चाहेगी।
#1 शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी
टी-20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे मुक़ाबले में भी टीम में जगह मिली, हालांकि यहां पर ठाकुर ने उतना प्रभावित नहीं किया।
50 ओवर के मुकाबले में ठाकुर का रिकॉर्ड उतना बेहतरीन नहीं रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले वनडे में खराब प्रदर्शन करने के बाद ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी ठाकुर काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में 8.89 की इकॉनमी के साथ 80 रन देकर मात्र एक सफलता हासिल की।
वहीं दूसरी तरफ नवदीप सैनी ने भारत के लिए खेलते हुए 3 वनडे मुकाबलों में 6.17 की इकॉनमी के साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले सैनी को दूसरे वनडे मुकाबले में जगह मिल सकती है।
#2 केदार जाधव की जगह युजवेंद्र चहल
विदेशी खिलाड़ियों को हमेशा से ही भारतीय स्पिनरों ने अपनी गेंदबाज़ी के जाल मे फंसाया है। हालांकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हुए। लेकिन कुलदीप और चहल अगर एक साथ खेलते हैं तो किसी भी बल्लेबाज के लिए वो घातक साबित होते हैं और ऐसे में इस जोड़ी को एक बार फिर से एक साथ मौका दिया जा सकता है।
347 रन बनाने के बावजूद भी भारतीय टीम मुकाबला हार गई क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलती है और भारतीय टीम के पास कुलदीप के अलावा कोई और ऐसा स्पिनर मौजूद नहीं था जो विकेट निकालकर दे सके। जडेजा का वनडे में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।
कुलदीप इस वक्त खराब लय में जरूर चल रहे हैं परंतु इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह एक अच्छे गेंदबाज हैं और अगर उनके साथी चहल उनके साथ गेंदबाजी करेंगे तो दोनों अच्छी लय प्राप्त कर सकते हैं और टीम की सफलता मे अहम योगदान दे सकेंगे। वहीं जाधव से गेंदबाजी नहीं कराई जा रही है, इसलिए उनकी टीम में जगह नहीं बनती है।