न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में 22 दिसंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही दो टी20 जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मेजबान टीम के गेंदबाजों ने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अलावा टिम सिफर्ट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। पूरी तरह से मोमेंटम इस समय केन विलियमसन और टीम के साथ है। न्यूजीलैंड की नजर इस मैच को जीतते हुए पाकिस्तानन का 3-0 से सफाया करने पर होगा।
पाकिस्तान टीम की बात करें तो वो बाबर आजम को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। मोहम्मद हफीज और शादाब खान अच्छा कर रहे हैं, लेकिन टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही है। गेंद के साथ हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छा किया, लेकिन बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर ज्यादा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रहे हैं। पाकिस्तान की नजर इस मैच को जीतते हुए 3-0 की हार से बचने पर होगी।
NZ और PAK की इस सीरीज के लिए टीमें
न्यूजीलैंड
मार्टिन गप्टिल, टिम सिफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, जेम्स नीशम, स्कॉट कुगेलिन, डार्ल मिचेल, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईष सोढ़ी, टॉड एस्टल और काइल जेमिसन।
पाकिस्तान
मोहम्मद हफीज, हैदर अली, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ, अबदुल्लाह शफीक, हुसैन तलत, मोहम्मद हसनेन, सरफराज अहमद।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड
मार्टिन गप्टिल, टिम सिफर्ट, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेवॉन कॉन्वे, जेम्स नीशम, टॉड एस्टल , स्कॉट कुगेलिन , टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईष सोढ़ी और काइल जेमिसन।
पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान, अबदुल्लाह शफीक, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनेन, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ।
मैच डिटेल
मैच - न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, तीसरा टी20
तारीख - 22 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार सुबह 11:30 बजे से
स्थान - मैकलीन पार्क, नेपियर
पिच रिपोर्ट
मैकलीन पार्क में काफी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिले हैं और इस मैच में भी वैसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। गेंदबाजों के लिए इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है और ग्राउंड के डाइमेंशन भी बल्लेबाजों के पक्ष में रहेगा। हालांकि गेंदबाज गति में परिवर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
NZ vs PAK तीसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टिम सिफर्ट, मोहम्मद रिजवान, मार्टिन गप्टिल, हैदर अली, डेवॉन कॉनवे, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, टिम साउदी, हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट।
कप्तान - मार्टिन गप्टिल, उपकप्तान - मोहम्मद हफीज
Fantasy Suggestion #2: ग्लेन फिलिप्स, मोहम्मद रिजवान, मार्टिन गप्टिल, हैदर अली, डेवॉन कॉनवे, मोहम्मद हफीज, अबदुल्लाह शफीक, काइल जेमिसन, हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट।
कप्तान - मार्टिन गप्टिल, उपकप्तान - ट्रेंट बोल्ट