Mark Chapman Injured Before Second ODI : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 2 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज मार्क चैपमैन इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो इस दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई। उनकी जगह पर विस्फोटक बल्लेबाज टिम साइफर्ट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
मार्क चैपमैन को नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया जिसमें पता चला कि उन्हें ग्रेड वन का टियर है। इससे उबरने के लिए उन्हें थोड़े समय तक रिहैबिलिटेशन करना होगा। वो अब ऑकलैंड जाएंगे और वहीं पर अपना रिहैब करेंगे। हालांकि इस बात की उम्मीद है कि वो तीसरे वनडे मैच से पहले तक फिट हो जाएंगे।
टिम साइफर्ट को न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में किया गया शामिल
मार्क चैपमैन की जगह अब टिम साइफर्ट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 62 की औसत से 249 रन बनाए थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने मार्क चैपमैन की इंजरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा,
मार्क चैपमैन के लिए निश्चित तौर पर यह निराशाजनक है। उन्होंने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में काफी जबरदस्त पारी खेली थी। हालांकि शुक्र है कि उनकी इंजरी बहुत ज्यादा गहरी नहीं है। इसी वजह से उम्मीद है कि वो तीसरे और आखिरी वनडे मैच तक फिट हो जाएंगे।
आपको बता दें कि दूसरे वनडे मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम को भी बड़ा झटका लग चुका है। उनके सलामी बल्लेबाज उस्मान खान इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। उस्मान खान को भी फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी और उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हो गया। इसके बाद सोमवार को उनका एमआरआई स्कैन किया गया। जिसमें पता चला है कि उन्हें चोट लगी है।