साउथ अफ्रीका के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (NZ vs SA) के दौरान न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। केन विलियमसन का टेस्ट क्रिकेट में ये 30वां शतक है और वो न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैचों में 30 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज इससे पहले तक टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक नहीं लगा पाया था।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच माउंट मौन्गानुई में पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ और खेल के पहले दिन मेजबान टीम का दबदबा रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शतक जड़ा। ये दोनों बल्लेबाज अभी भी नाबाद हैं।
केन विलियमसन चौथे सबसे तेज 30 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
केन विलियमसन ने 259 गेंद पर 15 चौके की मदद से 112 रन बनाए और वो अभी भी नाबाद हैं। इसके साथ ही केन विलियमसन अब 30 या उससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे तेज 30 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 169 पारियों में अपना 30वां शतक लगाया और रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। इस मामले में रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 159 पारियों में ही 30 शतक लगा दिए थे। 162 पारियों के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे और 167 पारी के साथ मैथ्यू हेडन तीसरे नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने इस टेस्ट मैच में 219 रनों की अविजित साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। रचिन रविंद्र ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।