न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला खास लिस्ट में हुआ शामिल, टेस्ट इतिहास में पूरे हुए 2500 मुकाबले 

New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 4
New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 4

हाल ही में न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच वेलिंगटन में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 2500वाँ मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को एक पारी और 58 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई। इस ऐतिहासिक मैच में दो कीवी खिलाड़ियों ने दोहरा शतक जड़कर इसे अपने और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए यादगार भी बनाया।

क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच 1877 में 15 मार्च से लेकर 19 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था। तब से लेकर 20 मार्च 2023 तक कुल 2500 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। मार्च 1877 से लेकर मार्च 2023 तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अब तक कुल 1060 मुकाबले खेले हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (853) और तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज (571) और चौथे स्थान पर भारत (569) का नाम आता है।

आइये नजर डालते हैं कि पहले टेस्ट से लेकर अब तक 2500 टेस्ट मुकाबलों का सफर कैसा रहा।

क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच से लेकर 2500वें टेस्ट मैच तक का सफर:

मैच 1: साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में क्रिकेट इतिहास का पहला मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों के अंतर से जीत मिली थी।

मैच 100: क्रिकेट इतिहास का 100वाँ टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1908 में 21 फरवरी से 27 फरवरी तक सिडनी में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम को 49 रनों के अंतर से जीत मिली थी।

मैच 500: टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 500वाँ मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 1960-61 में 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक मेलबर्न में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

मैच 1000: क्रिकेट इतिहास का 1000वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 1984 में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक हैदराबाद (सिंध, पाकिस्तान) में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

मैच 1500: साल 2000 में 15 जून से 17 जून तक बर्मिंघम में खेला गया टेस्ट मैच क्रिकेट इतिहास का 1500वां टेस्ट मैच था, जिसमें मेहमान कैरेबियाई टीम को एक पारी और 93 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।

मैच 2000: साल 2011 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला गया मुकाबला टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 2000वां मैच था। यह मैच मेजबान टीम के लिए यादगार रहा क्योंकि उन्हें 196 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।

मैच 2500: टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 2500वाँ मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच इसी साल 17 मार्च से 20 मार्च तक वेलिंगटन में खेला गया, जिसमें कीवी टीम को एक पारी और 58 रनों के अंतर से जीत मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now