न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने अपनी जबरदस्त स्पीड से श्रीलंकाई बल्लेबाज का बल्ला तोड़ा, देखें वीडियो 

Nitesh
एडम मिलने ने तोड़ा पथुम निसांका का बल्ला
एडम मिल्ने ने तोड़ा पथुम निसांका का बल्ला

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान इतनी तेज गेंद डाली कि श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका का बल्ला ही टूट गया। गेंद गुड लेंथ पर पड़ी और जैसे ही बल्ले को लगी, बैट हैंडल से टूट गया। इसका एक वीडियो सामने आया है।

डुनेडिन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 141 के स्कोर पर आउट हो गई, जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

एडम मिल्ने ने काफी घातक गेंदबाजी की

कीवी टीम की तरफ से एडम मिल्ने ने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए और इस दौरान पथुम निसांका का बल्ला भी तोड़ा। मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने इतनी तेज गति से गेंद डाली की पथुम निसांका के बल्ले का हैंडल निकल गया। आप भी देखिए ये वीडियो।

🚨 BROKEN BAT 🚨Adam Milne with a ☄️ breaking Nissanka’s bat 😮 Watch BLACKCAPS v Sri Lanka live and on-demand on Spark Sport #SparkSport #NZvSL https://t.co/F2uI6NiUni

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का भी दौरा करना है। हालांकि आईपीएल की वजह से इस टूर के लिए न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ियों को सेलेक्ट नहीं किया गया है। पाकिस्तान दौरे के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और टॉम लैथम टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। न्यूजीलैंड की टीम 9 अप्रैल को पाकिस्तान दौरे के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर उन्हें सबसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज भी खेलनी है। सकलैन मुश्ताक को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। इससे पहले तक वो पाकिस्तान के कोच थे।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment