श्रीलंका को मार्च में न्यूजीलैंड का दौरा (NZ vs SL) करना है और दौरे पर सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में निशान मदुशका और मिलन रत्नायके के रूप में पहली बार दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके अलावा सीमित ओवरों में नियमित तौर पर खेलने वाले चमिका करुणारत्ने की वापसी हुई है। वहीं लाहिरू कुमार को भी एक बार फिर मौका मिला है। श्रीलंकाई टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने संभालेंगे।
निशान मदुशका ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ घर पर खेली गई दो टेस्ट मैचों की अनाधिकारिक सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पहले मैच में उन्होंने शानदार 241 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरे मुकाबले में भी शतक जड़ा था। इससे पहले उन्होंने एसएलसी बोर्ड अध्यक्ष XI की ओर से खेलते हुए लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में 150 रन की पारी भी खेली थी।
वहीं, 26 वर्षीय रत्नायके एक तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 22 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42 विकेट अपने नाम किये हैं। उन्हें टीम में निश्चित तौर पर एक बैकअप गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है क्योंकि कई और प्रमुख तेज गेंदबाज भी शामिल हैं।
इस बीच, दुनिथ वेलालगे, लक्षिता मानसिंघे, जेफरी वेंडरसे, पैथुम निसांका और दिलशान मदुशंका को ड्रॉप कर दिया गया है, जो पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे।
श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड को 2-0 से हराने की जरूरत है और उम्मीद करनी होगी कि भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा दे। उनका विनिंग परसेंटेज 53.33% है, और फाइनल में जगह बनाने के लिए, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत की आवश्यकता होगी, जबकि अन्य परिणामों को भी अपने पक्ष में होने की उम्मीद करनी होगी।
श्रीलंका को न्यूजीलैंड दौरे पर पहला टेस्ट 9 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेलना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 मार्च से वेलिंग्टन में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, निरोशन डिकवेला, निशान मदुशका, रमेश मेंडिस, प्रबथ जयसूर्या, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, असिता फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, मिलन रत्नायके।