विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। बोर्ड ने मार्टिन गप्टिल को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है और अब वो पूरी दुनिया में कहीं भी जाकर खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि मार्टिन गप्टिल ने खुद इसकी पेशकश की थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गप्टिल को रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा,
न्यूजीलैंड क्रिकेट से बातचीत के बाद मार्टिन गप्टिल को रिलीज करने की रिक्वेस्ट को मान लिया गया है। न्यूजीलैंड बोर्ड ने उन्हें स्पष्ट बता दिया है कि वो सेलेक्शन के योग्य रहेंगे लेकिन प्राथमिकता उन प्लेयर्स को दी जाएगी जिनके पास सेंट्रल या डोमेस्टिक कॉन्ट्रेक्ट है।
मार्टिन गप्टिल इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं
मार्टिन गप्टिल की अगर बात करें तो टी20 फॉर्मेट में वो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वनडे में कीवी टीम की तरफ से वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हाल ही में वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। टीम ने उनकी बजाय फिन एलेन को मौका दिया था। गप्टिल की अगर बात करें तो वो भारत के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं।
मार्टिन गप्टिल ने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात रही है और न्यूजीलैंड टीम और बोर्ड के सपोर्ट के लिए मैं उनका आभारी हूं। मैंने काफी सोच-समझकर ही ये फैसला लिया है। रिलीज किए जाने के बावजूद मैं न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए उपलब्ध हूं। मेरे पास अन्य मौकों को भी एक्सप्लोर करने का चांस है। मुझे अब अपनी फैमिली के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा जो काफी जरूरी है।