भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में प्रमुख खिलाड़ी की वापसी

Nitesh
ओली पोप और स्टुअर्ट ब्रॉड
ओली पोप और स्टुअर्ट ब्रॉड

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) में प्रमुख खिलाड़ी की वापसी हुई है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप ( Ollie Pope ) चोट से उबरकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जोड़ा गया है।

ओली पोप को पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। ये दूसरी बार था जब ओली पोप को कंधे में चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया था।

हालांकि ओली पोप श्रीलंका और भारत दौरे के लिए टीम के सदस्य जरुर थे लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें अधिकारिक तौर पर शामिल नहीं किया गया था। ओली पोप ने अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया जारी रखी और एशियाई कंडीशंस के मुताबिक खुद को ढालते रहे।

ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान, दिनेश कार्तिक बने कप्तान, टी नटराजन को भी मिली जगह

ओली पोप ने चेन्नई में इंग्लैंड टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया

ओली पोप ने चेन्नई में इंग्लैंड के फुल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि पोप अपनी इंजरी से रिकवर हो चुके हैं और इसी वजह से अब वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। ईसीबी ने अपने बयान में कहा "इंग्लैंड की मेडिकल टीम संतुष्ट है और वो अब सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।"

पोप अब चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि इंग्लिश टीम उन्हें अभी मौका देने का रिस्क उठाती है या नहीं। वो इंग्लिश टीम के लिए पांचवे या छठे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी करने को लेकर आया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now