पाकिस्तान दौरे के बीच से यूके वापस लौटेगा इंग्लैंड का खिलाड़ी, सामने आई खास वजह 

England v Sri Lanka - 3rd Test Match: Day Two - Source: Getty
ओली स्टोन पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं

Olly Stone to return to UK amid Pakistan tour for his wedding: इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत हो चुकी है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आज (8 अक्टूबर) दूसरा दिन है और पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस मुकाबले के बीच से इंग्लैंड के खेमे से एक अहम खबर निकलकर सामने आ रही है, जो तेज गेंदबाज ओली स्टोन से जुड़ी है। स्टोन पाकिस्तान दौरे के बीच से ही यूके वापस चले जाएंगे, क्योंकि इस सप्ताह के अंत में उनकी शादी होने वाली है। इसी वजह से स्टोन पहले टेस्ट के बीच में ही इंग्लैंड का साथ छोड़ देंगे और शायद दूसरे मैच का भी हिस्सा ना बन पाएं।

Ad

शादी करने के लिए घर वापस लौटेंगे ओली स्टोन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली स्टोन की कुछ समय पहले ही दोबारा टेस्ट टीम में वापसी हुई। स्टोन को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका मिला और इस दौरान उन्होंने सात विकेट चटकाए। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में स्टोन के बजाय ब्रायडन कार्स को जगह दी गई है। इसी वजह से मुकाबले के बीच से ही स्टोन को अपनी शादी के लिए यूके वापस जाने का मौका मिल गया है और वह बुधवार को रवाना हो जाएंगे। उनकी शादी शनिवार को है।

Ad

दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने पर संशय

इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से खेलना है। ऐसे में ओली स्टोन की शादी और दूसरे टेस्ट की शुरुआत में ज्यादा दिन का अंतर नहीं है। इसी वजह से उम्मीद कम है कि स्टोन मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में ब्रायडन कार्स और गस एटकिंसन को दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में चुना है, जबकि इनका साथ देने के लिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी मौजूद हैं।

अगर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपने पेस अटैक में बदलाव का विचार बनाया तो उसके पास बाहर उपलब्ध विकल्प में मैथ्यू पॉट्स ही होंगे। जानकारी मिल रही है कि इंग्लैंड के मैनेजमेंट को स्टोन के फैसले से कोई समस्या नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी शादी की योजना काफी पहले से ही बना रखी थी लेकिन बीच में ही उन्हें नेशनल टीम में वापसी का मौका मिल गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications