ओमान (Oman) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 38वें मैच में नेपाल (Napal) को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 47.4 ओवर में महज 196 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए ओमान ने 32वें ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। जतिंदर सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नेपाल की शुरुआत खराब रही। कुशाल भुर्टेल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद आसिफ शेख और ज्ञानेंद्र मल्ला ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। मल्ला 21 रन बनाकर आउट हो गए, तब रोहित पौडेल ने क्रीज पर आकर 20 रन बनाए। आसिफ शेख एक छोर पर खड़े होकर रन बनाते रहे और दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। वह 90 रन बनाकर आउट हुए और टीम 196 रन पर सिमट गई। ओमान की टीम के लिए बिलाल खान ने 4 विकेट हासिल किये। नेस्टर धाम्बा ने भी 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए ओमान ने शोएब खान (7) का विकेट सबसे पहले गंवाया। इसके बाद अयान खान भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। जीशान मकसूद (4) के आउट होते ही टीम परेशानी में दिखाई दे रही थी लेकिन जतिंदर सिंह और मोहम्मद नदीम ने चौथे विकेट के लिए कुछ रन जोड़े। जतिंदर अपना शतक पूरा करने के बाद 107 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया। इस तरह से ओमान ने 32वें ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
नेपाल ने इससे पहले हुए मुकाबले में अमेरिका की टीम को हराया था लेकिन इस बार मेजबान ओमान के सामने उनकी बल्लेबाजी फीकी रही। ओमान की टीम ने घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हुए मैच को एकतरफा बना दिया।
संक्षिप्त स्कोर
नेपाल: 196/10
ओमान: 200/5