RCB New Bowling Coach IPL 2025 : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। इससे पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आरसीबी के नए गेंदबाजी कोच का नाम सामने आ रहा है। खबरों के मुताबिक ओमकार साल्वी को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है। आरसीबी की गेंदबाजी को लेकर हर सीजन चर्चा होती रहती है। उनकी गेंदबाजी पर हमेशा से सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में यह नियुक्ति आगामी सीजन के लिए काफी अहम हो सकती है।
ओमकार साल्वी की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तो एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में एक जाना-माना नाम हैं। इससे पहले वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए असिस्टेंट कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं। हालांकि केकेआर के साथ काम करने के बाद वो आईपीएल में किसी और टीम का हिस्सा नहीं थे। इसकी वजह यह थी कि उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया था। उनका कॉन्ट्रैक्ट मुंबई टीम के हेड कोच के तौर पर मार्च 2025 में समाप्त हो जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ओमकार साल्वी को आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। एक सोर्स ने बताया "ओमकार साल्वी को आरसीबी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उनको इसमें महारत हासिल है और अन्य फ्रेंचाइजी के साथ भी वो काम कर चुके हैं। आरसीबी जल्द ही इस बारे में अधिकारिक ऐलान कर देगी।"
आपको बता दें कि ओमकार साल्वी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं। उनकी कोचिंग में मुंबई ने पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया था। वो एक ऐसे कोच के बारे में जाने जाते हैं जो पर्दे के पीछे रहकर ज्यादातर काम करते हैं। साल्वी ने अपने करियर में मात्र एक लिस्ट ए मैच रेलवे के लिए खेला था। इससे पहले आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2025 के लिए अपना मेंटर और बैटिंग कोच नियुक्त किया था। कार्तिक और साल्वी इससे पहले केकेआर में भी साथ काम कर चुके हैं।