Oman और Namibia (OMN vs NAM) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 का दूसरा मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला विंडहोक में होने वाला है।
Namibia ने पहले वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए Oman को शिकस्त दी थी। उनकी नजर इस मैच में अपनी लय को बरकरार रखते हुए एक और जीत दर्ज करना चाहेंगे। दूसरी तरफ Oman की नजर वापसी करते हुए जीत दर्ज करने पर होगी।
NAM vs OMN के बीच दूसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
Namibia
स्टीफन बार्ड, जेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, मिचेल डू प्रीज़, जेजे स्मिट, यान फ्राइलिंक, कार्ल बरकनस्टॉक, पिक्की या फ्रांस, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ और रुबेन ट्रम्पलमान।
Oman
कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, आकिब इयास, जीशान मकसूद, मोहम्मद नदीम, खवर अली, नसीम खुशी, अयान खान, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।
मैच डिटेल
मैच - Namibia vs Oman
तारीख - 27 नवंबर 2021, 1 PM IST
स्थान - विंडहोक
पिच रिपोर्ट
विंडहोक में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की नजर विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी। शुरुआत में पेसर्स को मूवमेंट मिलने की संभावना है और मैच में स्पिनर्स का किरदार भी अहम साबित हो सकता है। इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए बेहतर रहेगा।
OMN vs NAM के बीच मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जेन ग्रीन, नसीम खुशी, जतिंदर सिंह, स्टीफन बार्ड, क्रेग विलियम्स, जीशान मकसूद, आकिब ईयास, जेजे स्मिट, बिलाल खान, खवर अली और रुबेन ट्रम्पलमान।
कप्तान - जीशान मकसूद, उपकप्तान - जेजे स्मिट
Fantasy Suggestion #2: जेन ग्रीन, यान फ्राइलिंक, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, क्रेग विलियम्स, जीशान मकसूद, आकिब ईयास, जेजे स्मिट, बिलाल खान, खवर अली और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़।
कप्तान - जतिंदर सिंह, उपकप्तान - बिलाल खान