#2 कोलकाता नाइटराइडर्स - आंद्रे रसेल
2019 का आईपीएल देखने के बाद कोई भी कह सकता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रसेल ने कुछ अविश्वसनीय पारियां खेली थी। आंद्रे रसेल ने 2019 में 14 मैचों में 204.81 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाएं और 11 सफलताएं भी अपने नाम की।
आंद्रे रसेल के लिए 2019 आईपीएल किसी सपने से कम नहीं था और एक ऑलराउंडर से आप इससे ज्यादा और क्या उम्मीद कर सकते हैं। रसेल ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ 13 गेंदों में 48 रन की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें 7 छक्के शामिल थे और उनकी इसी अविश्वसनीय पारी की बदौलत कोलकाता हारते हुए भी आरसीबी से मुकाबला जीत गया था।
कोलकाता के समर्थक रसेल से 2019 की ही फॉर्म की एक बार फिर उम्मीद इस साल भी लगाएंगे और जो काबिलियत रसेल के पास है वह कोलकाता के लिए अपने दम पर मुकाबले जिता सकते हैं।
#3 राजस्थान रॉयल्स - बेन स्टोक्स
साल 2019 स्टोक्स के क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा हालांकि आईपीएल में वह थोड़े कमजोर जरूर दिखाई दिए थे और शायद पिछले साल के आईपीएल को देख कर आपको यह नाम थोड़ा सा आश्चर्य में आये लेकिन हमें स्टोक्स की काबिलियत पर शक नहीं करना चाहिए।
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप हीरो स्टोक्स इस वक़्त कमाल की फॉम्र में हैं और अपने आल राउंड प्रदर्शन से वो राजस्थान के लिए एक बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।