#6 सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर
2019 में एक साल के बैन के बाद वापसी कर रहे वार्नर ने ये अहसास नही होने दिया कि वो बैन के बाद वापसी कर रहें हैं।उन्होंने 2019 के आईपीएल में मात्र 11 मैचों में 611 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए लगातार हर सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई मुकाबलों को अपने दम पर अकेले जिताया, 2020 में भी प्रशंसक वॉर्नर से यही उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं।
#7 दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत
150 के ऊपर के भी स्ट्राइक रेट से लगातार आईपीएल में रन बनाने वाले ऋषभ पंत से इस साल के भी आईपीएल में बड़ी उम्मीदें होंगी। हालांकि दिल्ली की टीमों में और भी कई मैच विनर्स हैं लेकिन पंत का नाम यहां लेने का यहां कुछ मुख्य कारण हैं।
पंत ने 2019 में 16 मैचों में 162.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए हैं और उनका यह स्ट्राइक रेट ही उन्हें खास बनाता है। जब वो लय में होते है तब वो किसी भी गेंदबाज़ के ऊपर कोई रहम नही करते और बेहतरीन हिटिंग के साथ मुक़ाबले को टीम की झोली में डाल देते हैं।
लगातार भारतीय टीम से जुड़े हुए पंत के पास अब टी-20 का अनुभव भी काफी है और 2020 के आईपीएल में टीम को उनके इसी अनुभव से कुछ बड़ा करने की उम्मीद होगी।