#2 कार्लोस ब्रैथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स)
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी से पहले अपने सीनियर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, गौतम गंभीर और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। फिलहाल दिल्ली की टीम में अभी एकमात्र ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस है। दक्षिण अफ्रीका 2019 विश्वकप से पहले अपने प्रसिद्ध ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को फ्रेश रखने के लिए वापस बुला सकती है। इसलिए दिल्ली के लिए मॉरिस के बैकअप के रूप में एक अच्छे आलराउंडर की जरूरत है।
वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट एक शानदार ऑलराउंडर है। ब्रैथवेट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्ले और गेंद के साथ काफी प्रभाव डाला है। पिछले साल सनराइजर्स में उन्हें खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले थे लेकिन कुछ महत्वपूर्ण मैचों में उन्होंने शानदार कैमियो खेला था।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहिए