World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में चुने गए ये दो खिलाड़ी पहले भी आ चुके हैं भारत, जानिये कब और क्यों

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

इस बार का वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) भारत में आयोजित किया जा रहा है। लिहाजा, भाग ले रहीं सभी दस टीमें यहाँ आएँगी, जिसमें पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) भी होगी। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद लगभग सभी खिलाड़ियों का यह पहला भारत दौरा होगा, क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।

सीमा पर तनाव के कारण ना भारत की टीम पाकिस्तान जाती है और ना ही पाकिस्तान की टीम भारत आती है। इनके बीच एशिया कप और आईसीसी के टूर्नामेंट के दौरान ही मुकाबले होते हैं।

इन दो खिलाड़ियों को पहले भी भारत में आने का मिला है मौका

इस बार का वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हो रहा है, लिहाजा पाकिस्तानी टीम को भी भारत आना होगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पहले कभी भारत का दौरा किया है। इन दो खिलाड़ियों का नाम मोहम्मद नवाज़ और सलमान आगा है।

नवाज़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से भारत आए थे, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। वहीं सलमान चैंपियंस लीग टी20 खेलने के लिए साल 2014 में भारत आए थे। उन्होंने 27 सितंबर, 2014 को मोहम्मद हफीज़ के नेतृत्व में लाहौर लायंस टीम की ओर से डॉल्फिंन के खिलाफ बेंगलरू में मैच खेला था। उस मैच में सलमान 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।

इन दो खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कोई भी खिलाड़ी पहले कभी भारत नहीं आया है। इसको लेकर बाबर आज़म से सवाल भी पूछा गया कि क्या उन पर इस चीज का अतिरिक्त दबाव है, तो उन्होंने कहा कि हमने उन अपने उन वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात की है, जिन्होंने वहां पर क्रिकेट खेला है। उनके मुताबिक चेन्नई जैसी कुछ स्पिन पिचों को छोड़कर लगभग सभी पिच की परिस्थितियां समान हैं।

Quick Links