ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले एकदिवसीय मैच में मिली करारी हार से उभरकर भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 299 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49.2 ओवरों पर 4 विकेट खोकर 299 रन बनाए और मैच जीत लिया।
एडिलेड में खेलें दूसरे एकदिवसीय मैच जीतने के बाद वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया।
विराट ने कहा, " आज मैदान पर धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया, वह आखरी तक टिके रहे। आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ वही (धोनी) ही जानते हैं कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है? वो (धोनी) खेल को अपने तरीके से खेलते हैं और जब जरूरत होती है तब ही बड़ा शॉट लगाते हैं।"
विराट ने धोनी और दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि "धोनी और दिनेश दोनों का योगदान बेमिसाल रहा। धोनी ने मुझे भी ज्यादा उत्साहित होने से रोका। इसी बीच हम दोनों ने मिलकर अच्छी बल्लेबाजी की और आज का मैच हम दोनों के लिए बेहद ही खास रहा।"
दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 104 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का यह 39 वां वनडे शतक है। कोहली कुल मिलाकर अब तक 64 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं। और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद वो तीसरे नंबर पर हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना जलवा दिखाते हुए शानदार नाबाद 55 रन बनाएं। और एक अच्छे मैच फिनिशर साबित हुए। इससे पहले मैच में भी धोनी ने अर्धशतक बनाया था लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण से उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी। गेंदबाजी की बात करें तो भुनेश्वर कुमार ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। भारत ने इस जीत के साथ ही एकदिवसीय वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
Get Cricket News In Hindi Here.