INDvAUS: ट्रेविस हेड के अनुसार फील्डिंग ऑस्ट्रेलिया की ताकत होगी

Rahul

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर खूब चर्चाएं की जा रही है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तुलना लगातार इन दिनों चल रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अलग हटते हुए, ऑस्ट्रलियाई टीम की फील्डिंग की तारीफ़ की है। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में फील्डिंग विभाग को मेहमान टीम का जीत का सूत्र बताया है।

एमए चिंदबरम स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रलियाई फील्डिंग स्तर को बेहतरीन बताते हुए कहा कि क्रिकेट में फील्डिंग किसी भी मैच का पासा पलटने में सक्षम रही है और मुझे लगता है कि ऑस्ट्रलियाई टीम को अपने फील्डिंग स्तर पर गर्व करना जरुरी है। हम इस विभाग में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी टीम में बहुत से विश्व स्तरीय फील्डर मौजूद है, जो दबाव में भी मैदान में शानदार फील्डिंग करते हुए नजर आयेंगे।

ट्रेविस हेड से ऑस्ट्रलियाई टीम की तरफ से पहले वनडे मैच में उनके बल्लेबाजी स्थान के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा, "मुझे ख़ुशी होगी कि अगर मैं टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आऊ। मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूँ, यदि मुझे सलामी बल्लेबाजी या नम्बर 4 पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो मैं इस मौके का फायदा बखुबी उठाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के पहले वनडे से बाहर होने के के कयास लगाये जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करने को मिल सकती है।

ट्रेविस हेड ने 5 वनडे की सीरीज से पहले बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों का योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला आसानी से 103 रनों से अपने नाम किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पहला वनडे मैच खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor