दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन XI और वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के बीच बेनोनी में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 283/9 के स्कोर पर घोषित की थी, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 317 रन बनाये और 34 रनों की बढ़त प्राप्त की थी। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 208/8 रन बनाये और मुकाबला ड्रॉ रहा।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज के लिए टॉप ऑर्डर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई और टीम ने 124 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। रेमन रेफर ने 30 और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 21 रन बनाये। डेवोन थॉमस और जर्मेन ब्लैकवुड ने क्रमशः 21 और 18 रन बनाये। निचले क्रम से जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा ने ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़े। होल्डर ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। सिल्वा 54 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। कप्तान विहान लुब्बे ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली। डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से भी अर्धशतक आया। रुआन डी स्वार्ड ने भी 40 रनों की पारी खेली। वहीं, कॉर्बिन बॉश ने भी नाबाद 31 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से जोशुआ डा सिल्वा को छोड़कर दस अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। रोस्टन चेस और अकीम जॉर्डन ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए।
वेस्टइंडीज के टॉप तीन बल्लेबाज दूसरी पारी में नाकाम रहे और टीम ने 18 के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए। जर्मेन ब्लैकवुड और काइल मेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 71 तक ले गए। मेयर्स ने 38 रन बनाये। वहीं ब्लैकवुड ने 39 रनों की पारी खेली। पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले जोशुआ डा सिल्वा ने दूसरी पारी में 44 रनों का योगदान दिया। वहीं जेसन होल्कर ने 32 रन बनाये। केमार रोच ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली। इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ रहा।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 28 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जायेगा।