अमेरिका में शुरू होगी टी20 लीग, आईपीएल की कई टीमों के मालिक खरीदेंगे इसमें टीमें

2019 IPL Final - Mumbai v Chennai
एमएलसी में छह टीमों में से चार के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी वाले होंगे

आईपीएल (IPL) की तीन फ्रेंचाइजी ने अमेरिका की नई टी20 फ्रेंचाइजी लीग मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में स्‍टेक्‍स खरीदे हैं। इस साल जुलाई में टी20 लीग लांच होगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने एमएलसी में स्‍टेक खरीदे और न्‍यूयॉर्क, टेक्‍सास व सिएटल में फ्रेंचाइजी को बढ़ावा देंगे।

Ad

इसका मतलब है कि एमएलसी में छह टीमों में से चार के मालिक आईपीएल फ्रेंचाइजी वाले होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ही लॉस एंजिल्स फ्रेंचाइजी में निवेश किया था। मुंबई जहां न्‍यूयॉर्क फ्रेंचाइजी चलाएगी। कैपिटल्‍स सिएटल को चलाएगी, जिसके लिए उसने माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्‍या नडेला के साथ साझेदारी की है।

जहां आईपीएल में कैपिटल जीएमआर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जिंदल स्पोर्ट्स वेस्ट के सह-स्वामित्व में है, यह पता चला है कि जीएमआर स्‍पोर्ट्स ने सत्‍या नडेला के साथ साझेदारी करके सिएटल फ्रेंचाइजी चलाने का फैसला किया है।

एमएलसी ने मीडिया रिलीज जारी करके पुष्टि की है कि सिएटल फ्रेंचाइजी और कैपिटल्‍स के बीच साझेदारी हुई और इस टीम को सिएटल ओरकास के नाम से जाना जाएगा। नडेला और जीएमआर के अलावा ओरकास फ्रेंचाइजी में अन्‍य निवेशक हैं सोमा सोमासेगर (मडरोना वेंचर्स के प्रबंध निदेशक), समीर बोदास (सह-संस्‍थापक और सीईओ, आइसर्टिस), अशोक कृष्‍णमूर्ति (ग्रेट प्‍वाइंट वेंचर्स के प्रबंधक साझेदार) और संजय पार्थसार्थी (अवालरा और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व वरिष्‍ठ एक्‍जीक्‍यूटिव)।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने भी स्‍थानीय निवेशकों के साथ मिलकर डलास फ्रेंचाइजी में निवेश किया है। दो अन्‍य फ्रेंचाइजी वॉशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्‍को आधारित हैं।

बता दें कि मेजर क्रिकेट लीग का उद्घाटन सीजन 13 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित होगा। 19 मार्च को ह्यूस्‍टन में नासा जॉनसन स्‍पेस सेंटर में स्‍थानीय खिलाड़‍ियों का ड्राफ्ट आयोजित होगा। प्रत्‍येक टीम में कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी रहेंगे। इनमें से 9 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। प्‍लेइंग 11 की बात करें तो इसमें अमेरिका के 6 खिलाड़ी शामिल होंगे। विदेशी खिलाड़‍ियों को फ्रेंचाइजी सीधे खरीदेंगी। उनका ड्राफ्ट से कोई लेना-देना नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications