राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए ईशान, रिप्लेसमेंट के रूप में मिला मौका

Photo Credit: Paarl Royals Website
Photo Credit: Paarl Royals Website

Paarl Royals Signed Eshan Malinga: दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग के तीसरे सीजन के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आगामी सीजन 2025 की शुरुआत में जनवरी और फरवरी के बीच में खेला जाएगा। सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है।

ईशान मलिंगा बने पार्ल रॉयल्स की टीम का हिस्सा

दरअसल, पार्ल रॉयल्स ने श्रीलंका के 23 वर्षीय गेंदबाज ईशान मलिंगा को साइन किया है। बता दें कि ईशान वही गेंदबाज हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अपने 1.20 करोड़ में खरीदा था। अब ईशान SA20 लीग के तीसरे सीजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते नजर आएंगे।

फ्रेंचाइजी ने ईशान को स्क्वाड में शामिल करने की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। वह जोश टर्नर की जगह लेंगे, जो तीसरे सीजन के दौरान दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के साथ रहेंगे। इसी वजह से फ्रेंचाइजी को ईशान को साइन करना पड़ा है।

ईशान लंका प्रीमियर लीग 2024 में जाफना किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें सीजन में अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 21.69 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, मलिंगा ने अब तक खेले 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए करियर में ईशान 20 विकेट झटक चुके हैं।

विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना ईशान मलिंगा का सपना है और उम्मीद है कि आईपीएल के 18वें सीजन में ये पूरा हो जाएगा। IPL में उन्हें कोहली के अलावा कई और बड़े दिग्गजों के खिलाफ भी गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है।

SA20 लीग के तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें डेविड मिलर, जो रुट और दिनेश कार्तिक जैसे अन्य प्लेयर्स के नाम शामिल हैं। टूर्नामेंट में पार्ल रॉयल्स अपना पहला मैच 11 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications