पैडी चौगुले को देख आप भी खा जाएंगे धोखा, हूबहू हैं हार्दिक पांड्या की कार्बन कॉपी

hardik pandya
ये शख्स है हार्दिक पांड्या की कार्बन कॉपी (Photo: jr.hardikpandya93 & hardikpandya93 Instagram)

Hardik Pandya Carbon Copy: कहते हैं कि दुनिया में एक शक्ल के सात लोग होते हैं। अभी तक आपने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के हमशक्ल को देखा है। लेकिन आज आपको ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हमशक्ल के बारे में बताते हैं। कोहली के हमशक्ल सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं। पांड्या अपने जीवन में अब तक कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। टॉप क्रिकेटर की लिस्ट में वो शामिल हैं। उनकी गिनती स्टाइलिश और पॉपुलर क्रिकेटर्स में होती है। हार्दिक का हमशक्ल बिल्कुल उनकी कार्बन कॉपी है। चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

हार्दिक पांड्या के कार्बन कॉपी पैडी चौगुले

हम बात कर रहे हैं पैडी चौगुली की। वो बिल्कुल हार्दिक पांड्या की तरह दिखते हैं। पहली बार जो भी उन्हें देखता है धोखा खा जाता है। पैडी, हार्दिक की तरह लुक भी रखते हैं। उनकी बीयर्ड, हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस बिल्कुल भारतीय ऑलराउंडर की तरह है। इतना ही नहीं पैडी ने अपने शरीर पर हूबहू हार्दिक जैसे ही टैटू बनवा रखे हैं। हार्दिक का हमशक्ल होने का उन्हें बहुत फायदा मिला है, सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं। वो पांड्या के बॉडी डबल के तौर पर काम करते हैं।

हार्दिक जैसी बॉडी बनाने के लिए बहाया खूब पसीना

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन पैडी जिम ट्रेनर भी हैं। वो कई बड़े विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। यह बात शायद बहुत कम लोगों को पता होगी कि वो हार्दिक पांड्या के साथ भी काम कर चुके हैं। पैडी को जो भी पहली बार देखता है उन्हें हार्दिक ही समझ लेता है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जब फर्स्ट टाइम पैडी को देखा तो वो भी उन्हें हार्दिक समझ बैठे थे। पैडी कहते हैं कि उन्होंने पांड्या जैसी बॉडी बनाने के लिए काफी मेहनत की है। वो घंटों जिम में पसीना बहाया करते थे। उनकी फिजिक तगड़ी है। खास बात ये है कि चौगुले की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग अच्छी है, इंस्टाग्राम पर उनके 63.5k फॉलोअर्स हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now