PAKvNZ: पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया

E
E

पाकिस्तान ने शेख जाएद स्टेडियम, अबूधाबी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को रोमांचक तरीके से 2 रन से हरा दिया। हार-जीत का फैसला मैच की आखिरी गेंद पर हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। 45 रनों की पारी खेलने वाले मोहम्मद हफीज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में एजाज पटेल ने अपना टी20 डेब्यू किया।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 10 रन के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर आजम 7 और साहिबजादा फरहान 1 रन ही बना सके। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद हफीज (45 रन, 36 गेंद, 5 चौका, 2 छक्का) और आसिफ अली (24 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) के बीच 67 रनों की शानदार साझेदारी हुई। कप्तान सरफराज अहमद ने भी 34 रनों की अच्छी पारी खेली और आखिर में इमाद वसीम ने 5 गेंद पर 14 रन बनाकर पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिलने ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। कॉलिन मुनरो (58 रन, 42 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और ग्लेन फिलिप्स (12 रन, 15 गेंद, 2 चौके) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि बीच के ओवरों पाकिस्तान के स्पिनरों ने शिकंजा कसा और न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई। 14वें ओवर में स्कोर 89/4 हो गया और जरुरी रन रेट का दबाव भी बढ़ता चला गया। आखिर में रोस टेलर ने 26 गेंद पर नाबाद 42 रनों की पारी खेल पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन कीवी टीम 14 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 148/6 (मोहम्मद हफीज 45, एडम मिलने 28/2)

न्यूजीलैंड: 146/6 (कॉलिन मुनरो 58, हसन अली 35/3)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links