पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच एकदिवसीय सीरीज (PAK vs AFG) शिफ्ट करने की खबरें सामने आई है। इस सीरीज का आयोजन श्रीलंका में कराने का निर्णय हुआ था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब सीरीज को श्रीलंका से पाकिस्तान शिफ्ट करने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। श्रीलंका में फ़िलहाल 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है।
ESPNcricinfo ने एक रिपोर्ट में बताया है कि यह श्रृंखला पाकिस्तान की धरती पर होने वाली है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद काबुल से कोई वाणिज्यिक उड़ानें नहीं चल रही हैं। इसने अफगानिस्तान टीम की श्रीलंका के लिए उड़ान भरने की योजना को प्रभावित किया। इसलिए उन्हें अब सड़क मार्ग से पाकिस्तान की यात्रा करनी होगी और मेजबानों को चुनौती देनी होगी।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का कार्यक्रम 3 सितम्बर से था लेकिन इसका कार्यक्रम अब भी घोषित होना बाकी है। अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के लिए यह सीरीज अहम कही जा सकती है। दोनों टीमों के पास तैयारियों को अंतिम रूप देना का यह एक शानदार मौका होगा। पाकिस्तानी टीम के लिए परिस्थितियां पक्ष में होंगी और पलड़ा भी उनका ही भारी कहा जाएगा।
इससे पहले पीसीबी ने पाकिस्तान में सीरीज आयोजन करने का प्रस्ताव अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया था, तब उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। अफगानिस्तान बोर्ड का मानना था कि किसी तटस्थ जगह पर सीरीज का आयोजन होना चाहिए, इसलिए श्रीलंका को वेन्यू के रूप में चुना गया था। यूएई में मुकाबले कराने के विकल्प पर भी विचार किया गया था था लेकिन वहां पहले से ही वेन्यू आईपीएल के लिए रिजर्व थे, ऐसे में पीसीबी के पास अन्य कोई विकल्प नहीं था।
अफगानिस्तान पर तालिबान का अधिकार होने के बाद क्रिकेट प्रभावित होने के आसार हैं लेकिन तालिबान ने कहा है कि हम खेल में अड़ंगा नहीं डालेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करने का भरोसा भी तालिबान ने दिया है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने तालिबान को लेकर चिंता जाहिर की है।