उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक, कराची टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन बैटिंग

उस्मान ख्वाजा ने नाबाद शतकीय पारी खेली
उस्मान ख्वाजा ने नाबाद शतकीय पारी खेली

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कराची टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 251 रनों का स्कोर हासिल किया। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 127 और नाथन लायन (Nathan Lyon) बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने इस बार भी बेहतरीन शुरुआत अपनी टीम को दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के ली 82 रनों की धाकड़ भागीदारी की। इसके बाद डेविड वॉर्नर 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।

पिछले मैच में क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करने वाले मार्नस लैबुशेन बिना खाता खोले रन आउट हो गए। यहाँ से उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 150 से भी ज्यादा रनों की भागीदारी निभाई। इस बीच ख्वाजा और स्मिथ दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये। ख्वाजा अपना शतक भी पूरा करने में सफल रहे। रावलपिंडी टेस्ट में वह शतक से चूक गए थे। स्मिथ अर्धशतक के बाद ज्यादा लम्बा नहीं टिक पाए और दिन के अंतिम समय में 72 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। नाथन लायन को नाईट वॉचमैन के रूप में खेलने के लिए भेजा गया। इस तरह स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 251 रन बनने। ख्वाजा 127 और लायन बिना खाता खोले क्रीज पर थे। हसन अली और फहीम अशरफ ने पाकिस्तान के लिए 1-1 विकेट झटका। पहले दिन पिच का बर्ताव बल्लेबाजों के अनुकूल रहा। पिछले मैच की तरह इस बार की पिच भी अभी तक सपाट नज़र आ रही है। खेल आगे बढ़ने के साथ इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 251/3

Quick Links

Edited by निरंजन