लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की बेहतरीन बल्लेबाजी

पाकिस्तान ने अब तक एक विकेट गंवाया है
पाकिस्तान ने अब तक एक विकेट गंवाया है

लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 90 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 45 और अजहर अली 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी 301 रन पीछे है।

दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 232 रन से आगे खेलना शुरू किया। एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। एलेक्स कैरी ने 67 रनों की पारी खेली। कैमरन ग्रीन ने भी 79 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 391 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट हासिल किये। नौमान अली और साजिद खान के खाते में भी 1-1 विकेट आया।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक 11 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस समय कुल स्कोर 20 रन था। यहाँ से अब्दुल्लाह शफीक और अजहर अली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए दिन की अंतिम गेंद तक बल्लेबाजी की और पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 90 रन तक पहुँचाया। शफीक 45 और अजहर अली 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया। लाहौर की पिच भी अन्य मैचों की पिचों की तरह सपाट नज़र आ रही है। अगले दो दिनों का खेल दोनों ही टीमों के लिए अहम रहेगा। देखना होगा कि पाकिस्तानी टीम अब किस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करती है।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 391/10

पाकिस्तान पहली पारी: 90/1

Quick Links

Edited by निरंजन