ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ लाहौर टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान (Pakistan) ने दूसरी पारी में बेहतरीन बैटिंग की है। पाकिस्तान ने 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 73 रन बनाए हैं। ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 27 और इमाम उल हल 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को जीतने के लिए 278 रनों की दरकार है।
दूसरी पारी में कल के स्कोर 11/0 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने पाक गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। इस बीच वॉर्नर 51 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद लैबुशेन और ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। लैबुशेन 36 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ख्वाजा क्रीज पर खड़े रन बनाते रहे और अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। स्मिथ ने 17 रन बनाए। ख्वाजा 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ ट्रेविस हेड भी 11 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 3 विकेट पर 227 रन के स्कोर पर घोषित की गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और नौमान अली ने 1-1 विकेट झटका। पाकिस्तान को 351 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दिन के अंतिम सेशन में उनके ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल उक को विकेट बचाने थे और वे ऐसा करने में सफल रहे। 27 ओवर की बल्लेबाजी में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 73 रन बनाए। शफीक 27 और इमाम 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अंतिम दिन पाकिस्तान को 278 रन बनाने हैं।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 391/10, 227/3d
पाकिस्तान: 268/10, 73/0