Create

पिच क्यूरेटर को सड़क का ठेका मिलना चाहिए, रावलपिंडी टेस्ट की पिच का ट्विटर पर उड़ा मज़ाक

पिच से गेंदबाजों के लिए खास मदद नहीं थी
पिच से गेंदबाजों के लिए खास मदद नहीं थी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया। चार दिन से भी ज्यादा समय तक दोनों टीमों ने सिर्फ पहली पारी में बल्लेबाजी की। इस सपाट पिच पर पहले पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी कुछ वैसा ही किया।

पहली पारी में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 459 रन बनाए। अंतिम दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस पिच का बेहतरीन फायदा उठाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 252 रन बनाए। ओपनर इमाम उल हक और शफीक ने शतक जड़े। पिच को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं दी।

50 on a 5th day pitch. Massive effort from Imam.

(पांचवें दिन की पिच पर इमाम के पचास रन, बेहतरीन प्रयास)

There's hardly any deterioration on the pitch. How do you make a game out of it without committing harakiri?

(पिच पर शायद ही कोई गिरावट हो। आप हाराकिरी किए बिना इसमें से एक गेम कैसे बनाते हैं?)

Poor Fawad Alam who didn't get an opportunity to bat on this flat pitch #AUSvsPAK #PAKvAUS https://t.co/r7YbjjYP0Q

(फवाद आलम जिनको इस पिच पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला)

Curator sacrificing the result of historic test for this pitch #PAKvAUS https://t.co/wfKuq0NpB6

(इस पिच के लिए क्यूरेटर ऐतिहासिक टेस्ट के परिणाम का बलिदान करते हुए)

Rawalpindi pitch is just like me fr, dead from the inside.
This is the worst pitch I can remember of.Even worse than Melbourne 2017.Ek din ki pitch bnao you'll have full support but this is pathetic.

(यह सबसे घटिया पिच है, मेलबर्न में 2017 की पिच से भी खराब)

@mohsinaliisb Australia wale ab galty se bhi agla tour ni krenge pakistan ka ...For sure pathetic pitch ..Ye batsman jo pura sal struggle krte hai aaj dono innigs me 100 mar ra 🔋😬😁😁Curator ko road highway ka contract dena pdega

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment