पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया। चार दिन से भी ज्यादा समय तक दोनों टीमों ने सिर्फ पहली पारी में बल्लेबाजी की। इस सपाट पिच पर पहले पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी कुछ वैसा ही किया।
पहली पारी में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 459 रन बनाए। अंतिम दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस पिच का बेहतरीन फायदा उठाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 252 रन बनाए। ओपनर इमाम उल हक और शफीक ने शतक जड़े। पिच को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं दी।
(पांचवें दिन की पिच पर इमाम के पचास रन, बेहतरीन प्रयास)
(पिच पर शायद ही कोई गिरावट हो। आप हाराकिरी किए बिना इसमें से एक गेम कैसे बनाते हैं?)
(फवाद आलम जिनको इस पिच पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला)
(इस पिच के लिए क्यूरेटर ऐतिहासिक टेस्ट के परिणाम का बलिदान करते हुए)
(यह सबसे घटिया पिच है, मेलबर्न में 2017 की पिच से भी खराब)