ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसका मतलब है कि वह अब पहले टेस्ट से बाहर होंगे। वापस आने के लिए उनको आइसोलेशन और कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आदि प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।
टेस्ट सीरीज़ के लिए बायो-सिक्योर बबल में स्थानांतरित होने के बाद 28 वर्षीय खिलाड़ी का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया। टेस्ट टीम के शेष सदस्यों ने की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना परीक्षण सुबह किए गए। हारिस समेत सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट तब आई जब वे पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे। टीम के डॉक्टर को कोविड -19 रिपोर्ट मिलने के बाद हारिस को मैदान से अलग कर दिया गया। होटल में जाने के बाद टीम के सदस्यों का फिर से कोविड टेस्ट किया गया।
पाकिस्तान सुपर लीग समाप्त होने के बाद हारिस और अन्य सदस्य टीम में शामिल हुए थे। इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वह संक्रमित पाए गए। सीरीज से पहले ही पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी चोटों से परेशान रहे हैं। फहीम अशरफ और हसन अली चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। ऐसे में हारिस का कोरोना संक्रमित आना अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर 24 साल के बाद आई है। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कंगारू टीम पाकिस्तान पहुँच गई। सुरक्षा व्यवस्था में काफी जवानों को लगाया गया है। पुलिस और अन्य फ़ोर्स के हजारों जवान लगाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को किसी तरह की समस्या नहीं हो, उसके इंतजाम भी किये गए हैं। देखना होगा कि इतने सालों बाद आकर कंगारू टीम वहां कैसा प्रदर्शन करती है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगा।