"इस पिच पर गेंदबाजों को घर जाना चाहिए," रावलपिंडी की पिच का उड़ा मजाक

आमिर ने इस पिच का मजाक उड़ाया है
आमिर ने इस पिच का मजाक उड़ाया है

Ad

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने सोमवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रावलपिंडी की पिच पर कटाक्ष किया। पिच पर गेंदबाजों को किसी तरह की कोई मदद नहीं होने पर आमिर ने कहा कि गेंदबाजों को घर चला जाना चाहिए।

रावलपिंडी की पिच गेंदबाजों को मदद नहीं मिलने के कारण चर्चा का विषय बन गई है। 11 सत्रों और दो पारियों में केवल आठ विकेट गिरने के बाद आमिर ने सुझाव दिया कि गेंदबाजों को घर जाना चाहिए और बल्लेबाजों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना बेहतर होगा।

ट्विटर पर आमिर ने लिखा कि इस पिच पर गेंदबाजों को घर चले जाना चाहिए और बल्लेबाज एक-दूसरे के खिलाफ खेलें।

ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे के पहले टेस्ट में काफी हाइप थी। हालाँकि, पिच की सरलता ने पहले टेस्ट मैच को आसान बना दिया है। इसमें दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाजों ने खेलने का आनन्द उठाया है। मैच के चौथे दिन तक मामला पहली पारी में ही अटका रहा। पाकिस्तान ने दो दिन बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने भी कुछ ऐसा ही किया।

Ad

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पहले छह सत्रों के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (157) और पूर्व कप्तान अजहर अली (185) ने बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का पूरा उपयोग करते हुए शतक बनाए।

मोहम्मद हफीज ने भी पिच को लेकर बयान देते हुए कहा कि धीमी और मृत पिच है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में परिणाम की संभावना अब तक कम हो गई है। इस टेस्ट मैच में नतीजा देने के लिए एक टीम को बेहद खराब खेलना होगा। परिणाम आने वाला गेम टेस्ट क्रिकेट का भविष्य है न कि मृत।

मुकाबले में कुछ मौकों पर बारिश और खराब लाईट की भूमिका भी देखने को मिली है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications