PAK vs AUS:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शोएब मलिक बने कप्तान

Ankit
South Afri

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मार्च से यूएई में शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया है। नियमित कप्तान सरफराज खान को आराम दिया गया है, उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान अनुभवी शोएब मलिक सम्भालेंगे। टीम में उमर अकमल और मोहम्मद आमिर की वापसी हुई है।

इस समय खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) में उमर अकमल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए उन्होंने 8 पारियों में 220 रन बनाए हैं। उनके अलावा टीम में हैरिस सोहैल,जुनैद खान,मोहम्मद आमिर और यासिर शाह की टीम में वापसी हुई है।

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम में ये बदलाव विश्वकप को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं। उन्होंने कहा," विश्वकप विजेता के खिलाफ यह श्रृंखला कठिन परीक्षा होगी। इस दौरान खिलाड़ियों की प्रतिभा का आकलन किया जाएगा। यह उनके लिये विश्वकप में अपनी जगह बनाने का सुनहरा अवसर होगा।"

"जुनैद खान और हैरिस सोहैल को अपनी फिटनेस साबित करने के बाद टीम में चुना गया है। वहीं दूसरी ओर हम विश्वकप में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं, इसीलिए हमने यासिर शाह को टीम में शामिल किया है। उमर अकमल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। पूरी तरह से फिट और फॉर्म में चल रहे अकमल से पाकिस्तान टीम के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी।"

पाकिस्तान ने चार खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में चुना हैं, जिनमें टेस्ट खेल चुके मोहम्मद अब्बास भी शामिल हैं। अन्य तीन नाम आबिद अली, साद अली, और 18 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसन शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सरफराज अहमद,बाबर आज़म,फकर जमान,हसन अली,शादाब खान और शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है,जबकि मोहम्मद हफीज चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

शोएब मलिक की कप्तानी में पाकिस्तान टीम इस प्रकार से है-

शोएब मलिक (कप्तान), आबिद अली, फहीम अशरफ, हैरिस सोहैल, इमाद वसिम, इमाम-उल-हक,जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), साद अली, शान मसूद, उमर अकमल,उस्मान शिनवारी,यासिर शाह

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now