पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट में रोमांचक हार, इंग्लैंड ने लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा किया 

Pakistan v England - Second Test Match: Day Four
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four

इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट (PAK vs ENG) में पाकिस्तान को 26 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। चौथी पारी में 355 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम चौथे दिन लंच के बाद 328 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दूसरी पारी में शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 281 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 202 रन बनाये। पहली पारी में 79 रनों की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 275 रन बनाये और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्य रखा।

तीसरे दिन के स्कोर 198/4 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए और लंच के समय उनका स्कोर 291/7 था। 210 के स्कोर पर फहीम अशरफ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। सऊद शकील (94) ने मोहम्मद नवाज़ (45) के साथ छठे विकेट के लिए 80 रन जोड़े, लेकिन लंच से पहले दोनों के आउट होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा।

लंच के बाद आगा सलमान (20) और अबरार अहमद (17) ने टीम को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन 18 रनों के अंदर आखिरी तीन विकेट गिरने से इंग्लैंड ने टेस्ट पर कब्ज़ा कर लिया। 310/7 से पाकिस्तान का स्कोर 328/10 हो गया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट लिए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की यह 11 मैचों में पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 21 मैचों में 9 जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now