पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ हारे हुए मैच को जीतकर चौंकाया, अंतिम 3 विकेट 1 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया
पाकिस्तान ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया

पाकिस्तान (Pakistan) ने हारे हुए मैच में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड (England) के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। चौथे मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट पर 166 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम चार गेंद शेष रहते 163 रन बनाकर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन पाकिस्तान ने धाकड़ शुरुआत की। पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने 97 रन जोड़े। इसके बाद बाबर आज़म 28 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से रिज़वान और शान मसूद ने एक अर्धशतकीय भागीदारी की लेकिन मसूद 21 रन बनाकर आउट हो गए। रिज़वान फिफ्टी जड़ने के बाद भी क्रीज पर बने रहे। इस बीच खुशदिल शाह 2 रन बनाकर चलते बने। बाद में रिज़वान भी 67 गेंदों में 88 रन बनाकर आउट हो गए। आसिफ अली तीन गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 166 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपली ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान के ओपनर फिलिप साल्ट और एलेक्स हेल्स क्रमशः 8 और 5 रन बनाकर आउट हो गए। विल जैक्स बिना खाता खोले चलते बने। इससे इंग्लिश टीम की स्थिति खराब हुई। इस बीच बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने अच्छी बैटिंग करते हुए क्रमशः 33 और 34 रन बनाए। मोईन अली 29 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम 7 विकेट पर 162 रन बनाकर जीत के करीब थी। इस समय हारिस रऊफ ने लगातर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को पीछे धकेल दिया। इसके बाद अंतिम बल्लेबाज के रूप में रीस टॉपली रन आउट हो गए और पाक ने 3 रनों से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma