PAK vs ENG : सफ़ेद गेंद के प्रमुख खिलाड़ी को टेस्ट स्क्वाड में किया गया शामिल, पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित 

New Zealand XI v England - Tour Match
New Zealand XI v England - Tour Match

पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (PAK vs ENG) के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में जैक लीच के रूप में मात्र एक स्पेशलिस्ट स्पिनर चुना है। वहीं लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर्स को जगह दी है।

लियाम लिविंगस्टोन को हाल ही में ईसीबी द्वारा केंद्रीय अनुबंध दिया गया था और अब उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई है। दाएं हाथ का बल्लेबाज सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। वहीं गेंदबाजी में वह ऑफ और लेग स्पिन दोनों ही कर लेते हैं। 2018 में लिविंगस्टोन को न्यूजीलैंड के दौरे पर अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन फिर वह टेस्ट सेट-अप से दूर होते गए और उनकी पहचान सीमित ओवरों वाले खिलाड़ी की बन गई।

कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकलम की नई जोड़ी के बाद से चयन में निरंतरता दिखी थी लेकिन इस बार ओपनिंग बल्लेलबाज एलेक्स लीस और तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पैटरनिटी लीव ली है, इसी वजह से उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

टॉप ऑर्डर के लिए जैक क्रॉली के साथ कीटन जेनिंग्स और बेन डकेट के बीच स्पर्धा है। जेनिंग्स को साढ़े तीन साल बाद टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा जो रुट, ओली पोप और हैरी ब्रूक मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। विकेट के पीछे बेन फोक्स नजर आएंगे।

तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवी जेम्स एंडरसन का साथ देने के लिए मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन और क्रेग ओवरटन मौजूद हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), विल जैक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद 18 नवंबर को अबू धाबी पहुंचेगी, जहाँ उन्हें लायंस के खिलाफ 23 से 25 नवंबर के बीच एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। वे 26 नवंबर को पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे और रावलपिंडी (1-5 दिसंबर), मुल्तान (9-13 दिसंबर) और कराची (17-21 दिसंबर) में टेस्ट मुकाबले खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment